Rovman Powell Aakash Chopra: आईपीएल के मैचों में एक के बाद एक कई फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं। सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला भी विवादों से भरा रहा। ये मैच आखिरी बॉल पर खत्म हुआ। रॉयल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल आखिरी बॉल पर आउट हो गए और इस तरह सन राइजर्स हैदराबाद ये मुकाबला 1 रन से जीत गई। इस मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक नियम पर सवाल उठाए हैं। जिस पर काफी दिनों से विवाद छिड़ा हुआ है।
चौके के बाद भी जीत जाती सन राइजर्स हैदराबाद
आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा- क्या होता अगर डीआरएस से पता चलता कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी और पॉवेल आउट करार नहीं दिए जाते। यह एक ऐसी गलती है जिसके बारे में सोचा नहीं जा सकता। यदि एक बार अंपायर ने आउट दे दिया तो गेंद डेड हो जाती है। भले ही बल्लेबाज नॉट-आउट हो। अगर ऐसा होता तो सन राइजर्स हैदराबाद मैच जीत जाता, भले ही राजस्थान रॉयल्स को लेग-बाय से चार रन मिल जाते।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: राजस्थान को हराकर हैदराबाद ने मचाई खलबली, CSK को किया टॉप 4 से बाहर
आकाश चोपड़ा के साथ ही कई फैंस ने भी इस नियम को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट में अब ऐसे नियमों का कोई मतलब नहीं है। सोचिए अगर ऐसा टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हो जाए तो? फिर निश्चित ही विवाद होगा।
लेग बाय की गिनती नहीं की जाती
इसे रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मैं इस बारे में पहले ही लाखों बार ट्वीट कर चुका हूं। भले ही पॉवेल आउट न भी होते और डीआरएस द्वारा निर्णय पलट दिया जाता, तो भी लेग बाय की गिनती नहीं की जाती क्योंकि ऑन फील्ड अंपायर आउट करार दे चुके थे। फिर SRH 1 रन से जीत जाता। यह एक दयनीय नियम है।
ये भी पढ़ें: 20 साल की उम्र में क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर