IPL 2024 KKR Vs SRH: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच चुकी है। क्वालीफायर 1 में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में केकेआर की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक काफी कमाल की रही। वहीं इस मैच के बाद का केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अय्यर कुछ ऐसी हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे हर कोई चौंक गया।
सोशल मीडिया पर वायरल अय्यर का वीडियो
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गे क्वालीफायर 1 के बाद जब वेंकटेश अय्यर बातचीत के लिए आए तो उससे पहले उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो कैमरे में कैद हो गया। जिससे ब्रॉडकास्टर्स भी हैरान रह गए। दरअसल ब्रॉडकास्टर्स से बात करने से पहले अय्यर साइड पोज देते हुए दिख रहे थे। जिसको देखकर ब्रॉडकास्टर्स भी अय्यर का ये पोज देखकर अपनी हसी नहीं रोक पाए। हर्षा भोगले भी अय्यर का ये पोज देखकर दंग रह गए। जिसके बाद अय्यर ने माफी मांगी और कहा कि वो बस थोड़ी मस्ती कर रहे थे।
Mamba Mentality ft. Venkatesh Iyer 🗿🔥 pic.twitter.com/KH28toILce
— Aditya ❄️ (@Hurricanrana_27) May 21, 2024
---विज्ञापन---
Venkatesh Iyer said, “having momentum is really important. We’ve seen with RCB, how they’re winning with such momentum”. pic.twitter.com/zYAsrGiYcI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 1 जून को खेला जाएगा IND-BAN के बीच वॉर्म-अप मैच, कहां देख सकते हैं
केकेआर की जीत में अय्यर ने निभाई अहम भूमिका
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था। इस सीजन ये पहली बार देखने को मिला जब सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। इसके बाद केकेआर ने इस लक्ष्य को महज 13.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था।
You might have forgotten how Travis Head has shamshed us at the Narendra Modi Stadium in World Cup final but Venkatesh Iyer still remember.
He is taking the revenge of 1.4 billion Cricket fans. Pat Cummins is getting the taste of an Indian talentpic.twitter.com/8xU75Z4to0
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 21, 2024
केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने कमाल की अर्शतकीय पारियां खेली। श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 58 तो वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान वेंकटेश ने 5 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी RCB? फिर से बन रहा पिछले 2 साल वाला संयोग
ये भी पढ़ें:- ना फ्लेमिंग..ना पोंटिंग, BCCI हेड कोच के लिए इस दिग्गज से कर सकती है बात