IPL 2024 KKR vs LSG: आईपीएल 2024 में 28वां मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए।
लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक फिर से निकोलस पूरन ने कमाल की पारी खेली। पूरन ने इस मैच में 32 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पूरन ने 2 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े। वहीं इस मैच में कोलकाता की तरफ से आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की।
Innings Break ‼️
A complete bowling performance from the @KKRiders bowlers restrict #LSG to 161/7 👌👌
---विज्ञापन---Will @LucknowIPL defend the target? 🤔
Stay Tuned for the #KKR chase ⌛️
Scorecard ▶ https://t.co/ckcdJJTe3n #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/ydFtQ425GT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
फॉर्म में लौटे मिचेल स्टार्क
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन अभी तक इस सीजन में उनके द्वारा कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। अभी तक मिचेल स्टार्क काफी महंगे साबित हो रहे थे, लेकिन लखनऊ के खिलाफ स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं।
MITCHELL STARC, STAR OF KKR..!!!
– 3 wickets for just 28 runs from 4 overs, great news for KKR, Starc is coming back to rhythm in IPL 2024. ⭐ pic.twitter.com/0gZRMvjIgv
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2024
इस मैच में गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिनमें सबसे महत्वपूर्ण विकेट खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन का था। इसके अलावा स्टार्क ने दीपक हुड्डा का भी विकेट चटकाया था।
Ramandeep can FLY! ✈️
That was one stunning grab! 👌 👌#LSG 49/2 after the Powerplay
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvLSG | @KKRiders pic.twitter.com/jiaAGEXt31
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH Head To Head: दूसरी जीत पर होगी बेंगलुरु की नजर, हैदराबाद को हराना आसान नहीं
ये भी पढ़ें:- Hardik Pandya की चोट बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन, जानें कौन होगा परफेक्ट रिप्लेसमेंट?
ये भी पढ़ें:- KKR vs LSG: गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर ढाया था कहर, अब किया आईपीएल में डेब्यू