IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स की करारी हार हुई है। हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। राजस्थान को इस मुकाबले में एकतरफा हार मिली है। अब हैदराबाद और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में खूब क्रेज देखा जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के भीतर इसको लेकर क्रेज तो देखा ही जा रहा है, इसके साथ फैंस को इस बात की भी चिंता सता रही है कि अगर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो फाइनल की ट्रॉफी किसके नाम होगी। चलिए हम आपको इसका समीकरण बताते हैं।
I see this and realise there will be a Mega Auction in IPL 2025💔pic.twitter.com/YjU7yNijAh
---विज्ञापन---— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 23, 2024
ये भी पढ़ें:- Team India के नए हेड कोच पर बड़ा अपडेट, एक और दिग्गज ने ठुकराया BCCI का ऑफर?
मैच रद्द हुआ तो किसके लिए होगी ट्रॉफी
कोलकाता ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अंकतालिका में भी कोलकाता टॉप पर था और फाइनल में भी पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी। अब हैदराबाद भी फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में केकेआर को एक बार फिर से हैदराबाद का ही सामना करना पड़ेगा। खास बात है कि केकेआर का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ काफी शानदार है। इस सीजन कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक लीग मैच था, जबकि दूसरा मुकाबला क्वालीफायर मैच था। इन दोनों मुकाबले में केकेआर की जीत हुई थी। ऐसे में फाइनल में हैदारबाद को देखकर केकेआर काफी खुश हुई होगी। आपको बता दें कि अगर आईपीेल 20224 का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो केकेआर को विनर टीम मान ली जाएगी, क्योंकि कोलकाता आईपीएल 2024 के अंकतालिका में सबसे ऊपर है।
KKR remains the only team to win 9 consecutive matches in IPL history. pic.twitter.com/hX4j5VwyfZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB की करारी हार के बाद फूटा ग्लेन मैक्सवेल का गुस्सा, गेट में जोर से मारा मुक्का, Watch Video
यहां समझें बारिश का पूरा समीकरण
आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है और मुकाबला नहीं हो पाता है, तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो अंपायर की कोशिश होगी कि किसी भी तरह मुकाबला 5-5 ओवर का कराया जाए। अगर 5 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है, तो कम से कम सुपर ओवर कराने की जरूर कोशिश की जाएगी, लेकिन मान लीजिए अगर दोनों दिन मूसलाधार बारिश हो और मुकाबला रद्द हो जाए, तो इस स्थिति में कोलकाता बिना फाइनल खेले ही ट्रॉफी जीत लेगी। कोलकाता को अंक तालिका में ऊपर होने का फायदा मिलेगा और वह ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। यह केकेआर के लिए तीसरी ट्रॉफी होगी। मौसम की बात करें, तो 26 मई को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने वाला है।