Dhruv Jurel Run Out Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांच का नजारा देखने को मिला। बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में विराट कोहली की शानदार फील्डिंग भी नजर आई। जिससे उन्होंने ध्रुव जुरेल को रनआउट किया। हालांकि उनकी शानदार फील्डिंग के बाद एक बवाल शुरू हो गया। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है...
14वें ओवर में विराट कोहली की थ्रो ने किया रनआउट
ये पूरा वाकया 14वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन ने रियान पराग को गेंद डाली तो उन्होंने इसे डीप स्क्वेयर लेग की ओर ठोक डाला। बॉल तेजी से भागी, लेकिन उसी तेजी से विराट कोहली ने भी दौड़ लगा दी। कोहली ने इसके बाद गेंदबाजी छोर पर थ्रो कर दिया। इस दौरान पराग ने दो रन चुराने की कोशिश की, उन्होंने पहला रन तेजी से भागा, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज दूसरे रन पर स्लो हो गए। इधर जैसे ही कैमरून ग्रीन के पास गेंद आई, उन्होंने बिना देर किए गिल्लियां बिखेर दीं। ध्रुव जुरेल क्रीज तक पहुंच पाते, इससे पहले ही उनका काम तमाम हो गया।