IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का ऐलान हुआ है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में आयुष म्हात्रे के अलावा वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
बीसीसीआई ने एक बार फिर आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया है। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए खेली गई वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी दी गई थी। म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी, जबकि टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा था।
म्हात्रे ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार कप्तानी की थी। उन्होंने अपने बल्ले का भी जौहर दिखाया था। दो मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया था। इस सीरीज में उनका उच्च स्कोर126 रन था। हालांकि वनडे सीरीज में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली थी। उन्होंने शतक तो दूर एक अर्धशतक भी अपने नाम नहीं किया था।
म्हात्रे के अलावा वैभव सूर्यवंशी को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। आईपीएल 2025 में धूम मचाने के बाद सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय अंडर-19 टीम में जगह मिली थी। इस दौरे पर उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थीं। उन्होंने वनडे सीरीज में 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़ा था।
🚨 INDIA U19 SQUAD FOR TOUR OF AUSTRALIA 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 30, 2025
– Ayush Mhatre (C), Vihaan, Vaibhav Suryavanshi, Vedant, Rahul, Abhigyan, Harvansh, RS Ambrish, Kanishk, Naman, Henil, Deepesh, Kishan, Anmoljeet, Khilan, Udhav, Aman Chauhan. pic.twitter.com/WwfLPmRjxl
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान)
विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान)
वैभव सूर्यवंशी
वेदांत त्रिवेदी
राहुल कुमार
अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर)
हरवंश सिंह (विकेटकीपर)
आर एस अंबरीश
कनिष्क चौहान
नामान पुष्पक
हेनिल पटेल
डी दीपेश
किशन कुमार
अनमोलजीत सिंह
खिलान पटेल
उधव मोहन
अमन चौहान।