---विज्ञापन---

T20 WC 2024: जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन 4 फैक्टर्स पर फंसा पेंच

T20 World Cup 2024: IPL 2024 की समाप्ति के कुछ दिनों बाद ही टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: Apr 25, 2024 16:52
Share :
Indian team will announced soon for T20 World Cup 2024
विश्व कप के लिए जल्द होगा भारतीयय टीम का ऐलान। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

T20 World Cup 2024: IPL 2024 की समाप्ति के कुछ दिनों बाद ही टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। 2 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए जल्द भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। ICC ने टीम के ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई रखी है। ऐसे में 1 मई तक सभी टीमों को अपने स्क्वॉड की घोषणा करनी है।

दिल्ली पहुंचे रोहित शर्मा

शनिवार, 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच के लिए MI की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और सिलेक्टर्स के बीच दिल्ली में एक मीटिंग हो सकती है। इस बैठक में ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी। हालांकि, कुछ फैक्टर्स हैं, जिन्होंने सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा दी है।

---विज्ञापन---

ओपनिंग जोड़ी

टी20 विश्व कप 2024 में भारत की सलामी जोड़ी क्या होगी, इस पर अभी अंतिम मुहर लगाना बाकि है। खबर आई थी कि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी विश्व कप में रोहित शर्मा को जोड़ीदार हो सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाकर अपने आप को इस फेहरिस्त में जोड़ लिया है।

ऑलराउंडर

भारतीय टीम विश्व कप में 2 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के साथ जा सकती है। हालांकि, दोनों ही प्लेयर्स IPL 2024 में अब तक फीके रहे हैं। हार्दिक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने गेंद से भी कोई खास कारनामा नहीं किया है। दूसरी ओर जडेजा विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं साथ ही वह काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स की चिंता बढ़ गई है। हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे और जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल ने अपना दावा मजबूत किया है।

तेज गेंदबाज

पेसर्स ने चयनकर्ताओं की सबसे ज्यादा टेंशन बढ़ा रखी है। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज अब तक लय में नजर नहीं आया है। मोहम्मद सिराज का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है तो वहीं अर्शदीप सिंह अब तक छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में विश्व कप में भारत का पेस अटैक क्या होगा यह अभी भी पहेली बना हुआ है।

विकेटकीपर

IPL 2024 की शुरुआत से पहले असमंजस था कि टी20 विश्व कप 2024 में भारत का विकेटकीपर कौन होगा। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद भारतीय टीम लगातार विकेटकीपर्स को आजमा रही थी। हालांकि, पंत ने शानदार वापसी कर सिलेक्टर्स को थोड़ी राहत जरूर दी है। अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि पंत ही विश्व कप के लिए अमेरिका की उड़ान भरेंगे। इसके अलावा संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और केएल राहुल भी इस रेस में बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: फैंस के लिए खुशखबरी, RCB अब ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी; जानें पूरा समीकरण

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पूर्व कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: Apr 25, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें