राजस्थान के लिए आज का मैच बहुत ज़रूरी है। अगर वह आज जीत जाती है, तो प्लेऑफ में जाने की उसकी उम्मीद बनी रहेगी। लेकिन अगर हार गई, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है। वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और उसके पास 12 अंक हैं। उसका नेट रन रेट +0.899 है। दोनों टीमों में बड़े खिलाड़ी हैं, इसलिए यह मैच बहुत रोमांचक होने वाला है।
राजस्थान की टीम में हुए दो बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव हुए हैं। हसरंगा और संदीप शर्मा की जगह कुमार कार्तिकेय और आकाश माधवल को मौका मिला है। मुंबई की टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट ऑप्शन: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट ऑप्शन: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका