Kho-Kho World Cup 2025: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खो-खो वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष टीम का दबदबा देखने को मिला है। महिला टीम ने नेपाल को हराकर वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, मेंस टीम ने भी नेपाल को मात देते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है। भारतीय पुरुष टीम का पूरे टूर्नामेंट में अजेय थी। टीम इंडिया ने खिताबी मैच में नेपाल को 54-36 के अंतर से हरा दिया।
टीम इंडिया ने की थी दमदार शुरुआत
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 पुरुष फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पहले टर्न में 26 अंक बटोरने के साथ नेपाल की टीम को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में नेपाल की टीम ने वापसी करने की कोशिश की और 18 पॉइंट हासिल किए। वहीं, टीम इंडिया 8 अंकों की बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रही। हालांकि तीसरे टर्न में भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने फिर से दम दिखाया और नेपाल को इस खिताबी मुकाबले से पूरी तरह बाहर करने के साथ अपने अंकों को 50 के पार पहुंचा दिया।
भारत ने जीता खो-खो वर्ल्ड कप
---विज्ञापन---◆ फाइनल में नेपाल की टीम को 54-36 से हराया
◆ कमेंट में दीजिये लड़कों को बधाई #khokhoworldcup2025 #KhoKho | #KhoKhoWorldCup | Kho Kho World Cup pic.twitter.com/gv6g1YSJYb
— News24 (@news24tvchannel) January 19, 2025
चौथे टर्न में टीम इंडिया ने जीता मैच
टीम इंडिया ने तीन टर्न में नेपाल पर बढ़त बनाई हुई थी।चौथे टर्न में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 54-36 के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने दूसरी बार नेपाल को मात दी है। इससे पहले ग्रुप मुकाबले में भी दोनों देशों की भिड़ंत हुई थी और उसमें भी टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी। मेंस खो-खो वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था।