---विज्ञापन---

खेल

खो-खो वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर जीता खिताब

Kho-Kho World Cup 2025: दिल्ली में हुए पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में नेपाल की टीम को एकतरफा मात देते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Jan 19, 2025 21:22

Kho-Kho World Cup 2025: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खो-खो वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष टीम का दबदबा देखने को मिला है। महिला टीम ने नेपाल को हराकर वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, मेंस टीम ने भी नेपाल को मात देते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है। भारतीय पुरुष टीम का पूरे टूर्नामेंट में अजेय थी। टीम इंडिया ने खिताबी मैच में नेपाल को 54-36 के अंतर से हरा दिया।

टीम इंडिया ने की थी दमदार शुरुआत

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 पुरुष फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पहले टर्न में 26 अंक बटोरने के साथ नेपाल की टीम को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में नेपाल की टीम ने वापसी करने की कोशिश की और 18 पॉइंट हासिल किए। वहीं, टीम इंडिया 8 अंकों की बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रही। हालांकि तीसरे टर्न में भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने फिर से दम दिखाया और नेपाल को इस खिताबी मुकाबले से पूरी तरह बाहर करने के साथ अपने अंकों को 50 के पार पहुंचा दिया।

---विज्ञापन---

 

चौथे टर्न में टीम इंडिया ने जीता मैच

टीम इंडिया ने तीन टर्न में नेपाल पर बढ़त बनाई हुई थी।चौथे टर्न में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 54-36 के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने दूसरी बार नेपाल को मात दी है। इससे पहले ग्रुप मुकाबले में भी दोनों देशों की भिड़ंत हुई थी और उसमें भी टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी। मेंस खो-खो वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 19, 2025 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें