RCB: आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली आरसीबी को नया मालिक मिलने वाला है. आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाझी को बेचने की तैयारी चल रही है. आरसीबी करीब 2 बिलियन डॉलर में बिकने के लिए तैयार है. अब आरसीबी को खरीदने की होड़ मच चुकी है. कई भारतीय कंपनियों के अलावा आरसीबी को खरीदने की रुचि दिखाई है. इसके अलावा अमेरिकन कंपनी का भी नाम सामने आ रहा है.
बिकने वाली है विराट कोहली की टीम
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला पहले ही विराट कोहली की आरसीबी को लेने की इच्छा जता चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कमेंट भी किया था. उन्होंने कहा था कि अगर आरसीबी का सही प्राइस मिलता है तो वह इस सौदे को करने के लिए तैयार हैं. पूनावाला के अलावा जेएसडब्ल्यू ग्रुप और अदाणी ग्रुप भी आईपीएल की आरसीबी लेने में रुचि दिखा रहा है. इनके अलावा दिल्ली का एक अरबपति कारोबारी और अमेरिका की दो प्राइवेट इक्विटी फर्म भी आरसीबी को खरीदने की दिलचस्पी दिखा चुकी हैं.
अदाणी ग्रुप भी काफी समय से आईपीएल टीम लेने की कोशिश कर रही है. उसने 2022 में फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई थी. लेकिन कंपनी को सफलता नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप तक क्या होगी रोहित-विराट की उम्र? फॉर्म के साथ-साथ ये चीज भी बढ़ाएगी टेंशन!
पंजाब को हराकर जीता खिताब
आरसीबी ने 18 साल बाद पंजाब को हराकर आईपीएल खिताब जीता था. आईपीएल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था, लेकिन टीम ने आईपीएल 2025 में अपना पहला खिताब जीता. टीम को पहला खिताब जीतने के लिए 18 साल लग गए. हालांकि आरसीबी की लोकप्रियता काबिले तारीफ है. इस टीम में विराट कोहली के अलावा कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा हैं. वहीं एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे बड़े नाम आरसीबी के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO