India vs South Africa, Women’s World Cup Final Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया, जबकि अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को मात देकर खिताब मुकाबले में जगह बनाई है.
दोनों ही टीमें अपना खिताबी सूखे का खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए जानते हैं आप इस खिताबी मुकाबले को घर बैठे फ्री में लाइव कब और कहां देख सकते हैं.
IND W vs SA W फाइनल कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 2.30 बजे दोनों टीमों की कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगी. भारत में फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. वहीं, आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में फाइनल मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
वहीं, क्रिकेट फैंस मोबाइल और लैपटॉप पर भारत-साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट के जरिए फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
बता दें कि, भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच है. इससे पहले टीम इंडिया 2005 और 2017 में वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. अब टीम के पास अपने घर में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
Two nations. One dream 🇮🇳🇿🇦
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 1, 2025
Harmanpreet Kaur and Laura Wolvaardt stand on the precipice of #CWC25 history 🏆 pic.twitter.com/NzrfhYBCCh
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के बारे में आया IPL चीफ का बड़ा बयान, क्या जल्द ही टीम इंडिया में आएंगे नजर?
IND W vs SA W: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, शैफाली वर्मा और अरुंधति रेड्डी.
साउथ अफ्रीका – लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), नादिन डी क्लार्क, मैरिजेन कप्प, तज़मिन ब्रिट्स, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने और नोंदुमिसो शांगसे.










