India vs South Africa Test Match: क्रिकेट इतिहास में भारतीय गेंदबाजों का लोहा बहुत पहले से माना जाता है। बड़ी-बड़ी टीमों के बल्लेबाजों भारतीय गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं होता है। कई टीमों को तो भारतीय गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 का आंकड़ा तक नहीं छूने दिया है। वहीं आज हम आपकों एक ऐसे मैच के बारे में बताने वाले हैं जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया था।
143.1 ओवर में दिए महज 143 रन
साल 2015 में साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर थी। जिसका एक मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का कंजूस वाला रूप देखने को मिला था। दरअसल इस मैच में पहले साउथ अफ्रीका के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा था फिर मेहमान टीम ने मैच को बचाने के लिए धीमी गति से बल्लेबाजी करने की रणनीति बनाई थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की चलाकी भरी गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की एक न चली।
India win the final Test match in Delhi by 337 runs to take the series 3-0! https://t.co/X4i1JdOvSm #INDvSA pic.twitter.com/CXSSy8TFec
— ICC (@ICC) December 7, 2015
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Duleep Trophy 2024: 2 गेंद खेलते ही रुतुराज गायकवाड़ को छोड़ना पड़ा मैदान, सामने आई बड़ी वजह
इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 143.1 ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों से महज 143 रन ही बनने दिए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स ने 297 गेंदों का सामना करते हुए महज 43 रन बनाए थे। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस 97 गेंदों का सामना करते हुए महज 10 रन ही बना पाए थे।
रवींद्र जडेजा ने डाले थे 33 ओवर मेडन
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 46 ओवर डाले थे। जिसमें उन्होंने महज 26 रन ही खर्च किए थे और 3 विकेट हासिल किए थे। इन 46 ओवरों में से जडेजा ने 33 ओवर मेडन डाले थे। इसके अलावा आर अश्विन ने 49.1 ओवर डाले थे। इस दौरान अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए थे। इसमें अश्विन ने 26 मेडन ओवर डाले थे। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 21 ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। जिसमें उमेश यादव ने 16 मेडन ओवर डाले थे। इस मैच को भारतीय टीम ने 337 रनों से जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- ICC T20 World Cup के लिए टिकट बिक्री शुरू, मात्र इतने रुपये दाम, इन लोगों की एंट्री मुफ्त