India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। आखिरी बार भारतीय सीनियर नेशनल टीम और पाकिस्तान सीनियर नेशनल टीम के बीच मुकाबला टी-20 विश्व कप 2024 में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। हालांकि अब पिछले 5 महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार भिड़ंत होने वाली है। फैंस भारत-पाक मुकाबले का इंतजार भी बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
5 महीने में 3 बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 5 महीने में पहला मुकाबला वुमेंस टी-20 विश्व कप 2024 में खेला जाएगा। इस बार महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी यूएई को मिली है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो इस टूर्नामेंट में दो बार भारत और पाक की भिड़ंत हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर इमर्जिंग एशिया कप 2024 का भी आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार ओमान को दी गई है। कुल 8 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनने वाली हैं। 19 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है। इस मैच का भी दर्शक काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
It’s official IND vs PAK on 14th October.
Expecting a Rohit Sharma masterclass on that day. pic.twitter.com/4bM6Z1F5Oe---विज्ञापन---— Ansh Shah (@asmemesss) August 9, 2023
वहीं भारत पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाला है। आईसीसी ने इस बार टूर्नामेंट के आयोजन का जिम्मा पाकिस्तान को ही दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 1 मार्च को हो सकती है। आईसीसी ने फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेली गई थी। पाकिस्तान ने खिताब को सरफराज अहमद की अगुवाई में अपने नाम किया था। 7 साल बाद एक बार फिर से इस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह