---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: क्या बारिश करेगी मजा किरकिरा? जानिए कैसा रहेगा दुबई के मौसम का हाल

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में दुबई के मौसम का हाल कैसा रहेगा? आइए जानते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 21, 2025 16:18

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच दुबई में खेला जाना है। भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि पाकिस्तान को पिछले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो का होने वाला है। क्योंकि इस मैच को हारते ही पाकिस्तान लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी। हालांकि दुबई में मौसम का हाल कैसा रहेगा। आइए जानते हैं।

कैसा रहेगा मौसम?

एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 फरवरी को दुबई के मौसम का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने वाला है। हालांकि रात में तापमान 23 डिग्री रहेगा। दिन में ज्यादातर धूप खिली रहेगी और मौसम बहुत गर्म रहेगा। हवा उत्तर पूर्व से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। बारिश की संभावना दिन में 1 प्रतिशत है, जबकि रात में बारिश की संभावना 2 प्रतिशत है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश, मैच का मजा किरकिरा नहीं करेगी।

---विज्ञापन---

पिच पर एक नजर

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में फिरकी गेंदबाजों के अलावा तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी। मोहम्मद शमी को 5 सफलता मिली थी, जबकि फिरकी गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिल रही थी। बल्लेबाजों को फिरकी गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए देखा गया था। हालांकि दूसरी ओर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली बार इस मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी।

भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

First published on: Feb 21, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें