---विज्ञापन---

IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट पर उठा सवाल, क्या थर्ड अंपायर ने कर दी जल्दबाजी?

India vs New Zealand 3rd Test: ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। लेकिन पंत के विकेट ने फैंस का दिल तोड़ दिया। हालांकि उन्हें आउट देने वाले थर्ड अंपायर के फैसले पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 3, 2024 12:52
Share :
Rishabh Pant
Rishabh Pant

India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच का आज तीसरा दिन है। टीम इंडिया के सामने मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने 147 रन का लक्ष्य रखा था। जिसको हासिल करने में टीम इंडिया के पसीने छूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। 106 रनों के अंदर टीम इंडिया ने अपने सात विकेट खो दिए। दूसरी पारी में जहां रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, शुभमन गिल और सरफराज जैसे बल्लेबाजों ने टीम और फैंस को निराश किया, तो वहीं इस मैच टीम इंडिया की सारी उम्मीदे ऋषभ पंत के ऊपर टिकी थी।

पंत ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। पंत को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे ये खिलाड़ी मैच भारत की झोली में डालकर ही आएगा लेकिन पंत के विकेट ने फैंस का दिल तोड़ दिया। हालांकि उन्हें आउट देने वाले थर्ड अंपायर के फैसले पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों को फिर कुचल गए कोहली-रोहित! कब खत्म होगा यह फ्लॉप शो का सिलसिला

थर्ड अंपायर के फैसले पर उठा सवाल

दरअसल दूसरी पारी में ऋषभ पंत को कैच आउट करार दिया गया। एजाज पटेल की एक गेंद पंत की पेड से टकराकर डेरिल मिचेल के हाथ में गई, जिस पर जोरदार अपील की गई। लेकिन फील्ड अंपायर ने इसको नॉटआउट दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू लिया।

जब थर्ड अंपायर ने इसको चेक किया तो अल्ट्राऐज में थोड़ी हरकत देखने को मिली, मानो गेंद बल्ले पर लगी हो लेकिन पंत बार-बार अंपायर से कह रहे थे कि उनका बल्ले पहले ही पैड पर लग गया था, जबकि गेंद कोई बल्ले पर नहीं लगी। बल्ला पैड पर लगने के चलते अल्ट्राऐज में हरकत देखने को मिली और थर्ड अंपायर ने पंत को आउट करार दिया।

ये भी पढ़ें;-  IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए ये 5 खिलाड़ी बन गए ‘विलेन’, रोहित-कोहली भी शामिल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 03, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें