India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। अब टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में बारिश का साया देखने को मिला था। वहीं अब पुणे टेस्ट में क्या बारिश फिर से खलल डालेगी ये बड़ा सवाल बना हुआ है।
कैसा रहेगा आज पुणे का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पुणे का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा हल्के बादल छाए रहने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में पुणे टेस्ट में फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिलने वाला है। पहले मैच में बारिश के चलते एक से ज्यादा दिन का खेल खराब होते हुए देखा गया था। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी की इस बार मैच पूरा हो और हर दिन खेल हो।
🚨 Weather Update : No chance of rain in pune for 2nd test between INDvNZ but could be cloudy. #INDvNZ pic.twitter.com/4k7bSQgIzK
— Dev Sharma (@SharmaDev90) October 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Emerging Asia Cup: ओमान पर भारी पड़े भारतीय शेर, जीत के साथ कटाया सेमीफाइनल का टिकट
पिच रिपोर्ट
इस स्टेडियम पर अभी तक सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐेसे में आज टॉस का अहम रोल होने वाला है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम ही है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 605 रन बनाए थे।
क्या प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की चर्चा चल रही थी। शुभमन गिल भी दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इसके अलावा देखने वाली बाच होगी कि क्या केएल राहुल को एक ओर मौका दिया जा सकता है?
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, इन चार टीमों के बदल सकते हैं कप्तान