India vs England Test Series: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसको लेकर अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है हालांकि संभावित टीम को लेकर रोजाना अपडेट सामने आते रहते हैं। इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया में खिलाड़ियों और उनकी बैटिंग पॉजिशन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेगा ये खिलाड़ी!
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अनौपचारिक रूप से संकेत दिया है कि उन्हें आगे बल्लेबाजी करनी होगी। अगर यह योजना सफल होती है, तो राहुल को ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ जोड़ी बनाने की उम्मीद है, जबकि गिल के नंबर 4 पर आने की संभावना है। इससे साई सुदर्शन या कारुण नायर में से किसी एक खिलाड़ी के लिए नंबर 3 का स्थान खुल सकता है।
🚨 NEW BATTING POSTION FOR GILL 🚨
– Shubman Gill is likely to bat at 4 in Indian Test team. [Cricbuzz] pic.twitter.com/Nb4U0rZeuR
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 23, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नए नामों को छोड़कर टीम में लगभग वही नाम होंगे जो नवंबर-जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली दो दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है, जाहिर है कि टीम में शामिल नहीं होंगे।
THE LIKELY INDIAN TOP 4 IN ENGLAND TEST SERIES: [Cricbuzz]
– KL Rahul
– Yashasvi Jaiswal
– Karun Nair / Sai Sudharsan
– Shubman Gill pic.twitter.com/iulxiMFOVc— Johns. (@CricCrazyJohns) May 23, 2025
करुण नायर टीम में वापसी तय!
करुण नायर ने इस बार घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 रणजी मैचों में चार शतकों के साथ 863 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की आठ पारियों में 5 शतकों के साथ 779 रन बनाए थे। क्रिकबज के मुताबिक अब इस खिलाड़ी को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सीजन-18 में धमाल मचाकर वैभव सूर्यवंशी लौटे घर, देखें कैसे हुआ स्वागत?