WTC Points Table Possible Changes: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 2025-27 साइकल शुरू हो चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी चौथा टेस्ट मैच चल रहा है। आज इसका पांचवां दिन है। मैनचेस्टर में चल रहे इस टेस्ट मैच का नतीजा किसी भी दिशा में जा सकता है। इस मैच के नतीजे से WTC की अंकतालिका में बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि WTC का मौजूदा पॉइंट्स टेबल कैसा है और मैनचेस्टर टेस्ट के नतीजे से टीम इंडिया पर कैसा असर पड़ेगा।
WTC पॉइंट्स टेबल में क्या है भारत की स्थिति?
WTC की मौजूदा साइकल में भारत चौथे पायदान पर है। टीम ने अब तक 3 मैचों में से एक जीता है और 2 में उनकी हार हुई है। उनका जीत प्रतिशत 33.33 का है। ऑस्ट्रेलिया 3 में से 3 जीत के साथ टॉप पर हैं, वहीं श्रीलंका 2 टेस्ट में से 1 जीत दर्ज कर चुका है और वो दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड है, जिन्होंने 3 में से 2 मैच जीते हैं और उनका पॉइंट प्रतिशत 61.11 है।

WTC की अंकतालिका
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड जीता, तो ऐसी होगी WTC की अंकतालिका
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के पास बढ़त है और संभव है कि पांचवें दिन वो मैच जीत जाएं। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड WTC की अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ जाएगा। वो 4 में से 3 मैच जीत चुके होंगे और उनका पॉइंट प्रतिशत 70.83 हो जाएगा। इंग्लिश टीम के लिए चौथे मैच में जीत अंकतालिका में ऊपर आने के लिए जरुरी है।

इंग्लैंड जीत से दूसरे नंबर पर आ जाएगी
चौथा टेस्ट ड्रॉ होने पर कैसी दिखेगी WTC की अंकतालिका?
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की थी, तो शून्य पर 2 विकेट गंवा बैठे थे। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। चौथा दिन खत्म होने तक भारत ने सिर्फ दो ही विकेट गंवाए। भारत अभी मैच में पीछे है और ऐसे में वो इसे ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेंगे। यह टीम इंडिया के लिए किसी जीत से कम नहीं होगा। गिल एंड कंपनी 4 मैच में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ चौथे पायदान पर बना रहेगा और उनका पॉइंट प्रतिशत 33.33 ही रहेगा। हालांकि, मैच ड्रॉ होने से इंग्लैंड को नुकसान होगा। अभी इंग्लैंड 61.11 पॉइंट प्रतिशत पर है लेकिन ड्रॉ होने से यह गिरकर 54.17 हो जाएगा।

भारत को मैनचेस्टर में जीत से होगा फायदा
भारत जीता, तो WTC अंकतालिका का ऐसा होगा हाल
चौथे टेस्ट मैच में भारत की जीत के चांस बेहद कम है। यह मैच ड्रॉ हो सकता है, या इंग्लैंड की जीत हो सकती है। हालांकि, टीम इंडिया किसी तरह से चमत्कार करके जीत जाती है, तो उन्हें जबरदस्त फायदा होगा। टीम इंडिया WTC अंकतालिका में चौथे से सीधा तीसरे नंबर पर चली जाएगी और उनका पॉइंट प्रतिशत 50 हो जाएगा, वहीं इंग्लैंड 45.83 पॉइंट प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर चली जाएगी।

भारत को जीत से होगा फायदा
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या ब्रायडन कार्स ने की बॉल टेम्परिंग को कोशिश? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मची सनसनी