---विज्ञापन---

खेल

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट पर मंडराए खतरे के बादल, मैनचेस्टर में इतने दिन बारिश ही बारिश!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेलेंगे। हालांकि इस मैच में बारिश दखलअंदाजी दे सकती है, क्योंकि वेदर रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 20, 2025 00:12

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। जबकि भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। चौथा मैच दोनों टीमों की लिए काफी अहम है। इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए 1 मैच जीतने जरूरी हैं, जबकि भारत को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। हालांकि इस मैच में बारिश की दखलअंदाजी 5 दिनों तक देखने को मिल सकती है।

---विज्ञापन---

चौथे टेस्ट मैच पर बारिश का साया

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 जुलाई को बारिश होने की संभावना 25 फीसदी है। वहीं 24 जुलाई को को भी मौसम खराब रहेगा। इस दिन बारिश होने की संभावना 25 फीसदी है। वहीं 25 जुलाई को बारिश 20 फीसदी होनो की संभावना जताई गई है। मुकाबले के चौथे दिन यानी 26 जुलाई को भी 25 प्रतिशत बारिश हो सकती है। 27 जुलाई को 58 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो मुकाबले के पांचों दिन बारिश होने की संभावना है।

कैसा है पिच का मिजाज?

मैनचेस्टर के ओल्ट टैफर्ड मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर यूनिफॉर्म बाउंस होती है, जिससे बल्लेबाज आसानी के साथ अपना शॉट खेलते हैं। हालांकि तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ स्विंग भी मिलती है।

---विज्ञापन---

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर

First published on: Jul 20, 2025 12:12 AM

संबंधित खबरें