Joe Root Wicket Controversy: इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच अभी रोमांचक मोड़ पर है। भारत ने इंग्लिश टीम के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन के अंत तक 3 विकेट खोकर 72 रन जोड़े। अब उन्हें जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है। आकाश दीप ने चौथे दिन के अंत में जो रूट का विकेट झटका था। वो मात्र 6 रन पर आउट हो गए थे। भारतीय फैंस के लिए यह खुशखबरी थी, क्योंकि विरोधी टीम का सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज पवेलियन चला गया। हालांकि, आकाश के इस विकेट को लेकर विवाद खड़े हो रहे हैं।
क्या अंपायर ने भारतीय टीम को दे दिया तोहफा?
जो रूट का विकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। रूट का विकेट गिरने के बाद कमेंटेटर एलिसन मिचेल ने इस बात का जिक्र किया कि आकाश दीप जब गेंद फेंक रहे थे, उस समय उनका पैर साइड क्रीज के पीछे थे। उनके अनुसार आकाश का पैर क्रीज के 2 इंच साइड में था। उनके अनुसार अंपायर द्वारा इसे बैक फुट नो बॉल करार दिया जाना चाहिए था। प्रशंसकों का ध्यान इसपर गया और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस बात का जिक्र भी किया। जो रूट को लेकर हुई यह संभावित गलती भारत के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। यह एक तरह से इंग्लैंड और उनकी टीम की जीत की उम्मीद को धोखा दे गया है।
Akash Deep was that wide of the crease to create an angle to Joe Root; his backfoot was over the line and almost touched it! #ENGvsIND pic.twitter.com/vPwYTQuAFh
— Saifullah Bin Anowar (@sbanowar44) July 5, 2025
---विज्ञापन---
बैक फुट नो बॉल क्या है?
पिच पर अमूमन दो क्रीज होती हैं। एक क्रीज पिच के सामने होती है, जिसे पार करने पर नो बॉल दी जाती है। इसके अलावा साइड में भी एक क्रीज होती है, जिसके अंदर रहकर खिलाड़ियों को गेंद फेंकनी होती है। अगर गेंदबाज लैंड करते समय बैक फुट उस क्रीज से पार कर देता है या उसे छू लेता है, तो इसे भी नो बॉल माना जाता है। हालांकि, इस मामले में अंपायर का फैसला आखिरी माना जाता है।
भारत को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट
भारतीय टीम पांचवें दिन काफी आत्मविश्वास से उतरने वाली है। इंग्लिश टीम के तीन खिलाड़ी पहले ही पवेलियन जा चुके हैं। भारत को अब आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटकने हैं। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ पर सबसे ज्यादा दारोमदार होगा।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन में यशस्वी जायसवाल कर गए ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल, देखें VIDEO