---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: बाल-बाल बचा सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड, ओवल में केएल राहुल से थी उम्मीद

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कएल राहुल महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके चलते वे सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Aug 2, 2025 05:20
KL Rahul
KL Rahul

India vs England 5th Test: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है। सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में 2 दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया के पास फिलहाल 52 रनों की बढ़त हो गई है। वहीं मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज के सुनील गावस्कर का एक 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया, केएल राहुल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन तोड़ नहीं पाए।

नहीं टूट सका गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

दरअसल सुनील गावस्कर के नाम टीम इंडिया की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाजी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। जिसको इस सीरीज केएल राहुल तोड़ सकते थे, लेकिन ओवल टेस्ट में राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वे दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए।

ओवल टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 14 और दूसरी पारी में महज 7 रन बनाए और वे महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 10 रनों से चूक गए। सुनील गावस्कर ने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज 542 रन बनाए थे। जबकि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 532 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

दूसरे दिन टीम इंडिया को लगे 2 बड़े झटके

दूसरे दिन टीम इंडिया को केएल राहुल और साईं सुदर्शन के रूप में 2 बड़े झटके लगे। केएल राहुल 7 और साईं सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। फिलहाल जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 52 रनों की बढ़त बना ली थी।

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: LIVE मैच में अंपायर से क्यों भिड़ गए केएल राहुल? अब सामने आ गई असली वजह

First published on: Aug 02, 2025 05:20 AM

संबंधित खबरें