---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ओवल में जीत के लिए टीम इंडिया को करना है बस ये काम, सीरीज हो जाएगी 2-2 से बराबर

ओवल टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 6 विकेट चटका दिए थे। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की दरकरार है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 4, 2025 07:11
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट काफी रोमांचक मोड पर खड़ा है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे। चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते जलती खत्म कर दिया गया था। टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए अब एक काम करना है।

टीम इंडिया को जीतने के लिए करना है ये काम

---विज्ञापन---

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे। फिलहाल इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन क्रीज पर नाबाद हैं। स्मिथ 2 और ओवर्टन बिना खाता खोले क्रीज पर नाबाद हैं। यहां से इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 35 रन की दरकरार है तो वहीं टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए।

वैसे तो टीम इंडिया 3 विकेट लेने की तरफ देख रही है, क्योंकि क्रिस वोक्स चोटिल होकर बाहर हो गए थे, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वोक्स को इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में बल्लेबाजी के लिए तैयार होते हुए देखा गया था।

---विज्ञापन---

अब अगर वोक्स बल्लेबाजी करने मैदान पर आते हैं तो टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए होंगे, वहीं अगर वोक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आते हैं तो भारतीय टीम को ओवल टेस्ट जीतने के लिए 3 विकेट की दरकरार होगी।

ऐसा रहा चौथे दिन का खेल

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे। चौथे दिन इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक लगाए थे। हैरी ब्रूक 111 और जो रूट 105 रन बनाकर आउट हुए थे। हैरी ब्रूक को आकाश दीप और जो रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अंपायर ने लगभग 2 घंटे पहले क्यों रोक दिया मैच? टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका

First published on: Aug 04, 2025 07:11 AM

संबंधित खबरें