India vs England 4th Test: टीम इंडिया अब मैनचेस्टर टेस्ट में पिछड़ी हुई दिखाई दे रही है। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई पड़ी है। पहला विकेट चटकाने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 166 रन खाए थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। इस मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है लेकिन बुमराह और सिराज को महज 1-1 विकेट ही मिल पाया है। वहीं गेंदबाजी करवाने को लेकर कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भड़कते हुए दिखाई दिए।
कप्तान गिल पर भड़के रवि शास्त्री!
पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि इस मैच में गिल इस गेंदबाज का इस्तेमाल थोड़ा जल्दी करेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। इसको लेकर रवि शास्त्री ने कहा “पिछले मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे। फिर आप उस खिलाड़ी को 67, 69 ओवर के बाद गेंदबाजी पर लगाते हैं। मेरा मतलब है, इससे उस खिलाड़ी को क्या पता चलता है? देखिए, मैंने चार विकेट लिए हैं। मुझे पहले 30, 35 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए सबसे आगे रहना चाहिए था और आप मुझे 69 के बाद मैदान पर उतार रहे हैं। फिर उन्होंने पहले दो विकेट लिए। तो रणनीतिक तौर पर, मुझे लगा कि उनमें कमी थी।”
Did India bring in Washington Sundar a little too late into the attack on Day 3? Bowling coach Morne Morkel gives his reasoning 🗣️
Read more: https://t.co/DMOfvjBSZv | #ENGvIND pic.twitter.com/E3xyQnCmo0
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2025
आगे उन्होंने कहा “मुझे लगा कि सिराज को कल नई गेंद लेनी चाहिए थी। बजाय इसके कि वह कंबोज को गेंद दे देते, जो नए हैं और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे इंग्लैंड पर से दबाव हट जाता। फिर बाउंसर की रणनीति, जिसमें वे 24 घंटे लेट आए। कल यह कोशिश की जानी चाहिए थी ताकि देखा जा सके कि क्या वे और बढ़त बना सकते हैं। इसलिए रणनीतिक तौर पर बहुत कुछ चूक गया।”
इंग्लैंड ने बनाए 544 रन
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 544 रन बना लिए थे। अब इंग्लैंड के पास 186 रनों की बढ़त हो गई है, जो टीम इंडिया के लिए कही न कही चिंता का विषय है। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हुए दिख रहे थे। तीसरे दिन जो रूट ने शानदार 150 रनों की पारी खेली। अब टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट में थोड़ी दबाव महसूस कर रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं जसप्रीत बुमराह? मोहम्मद कैफ के VIDEO ने मचाई सनसनी