India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है, जिसके चलते तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। टीम इंडिया के 2 अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी विकेट के लिए जूझते दिखे। सबसे ज्यादा हैरानी इस मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखकर हुई।
तीसरे दिन बुमराह बिल्कुल भी अपनी पुरानी लय में दिखाई नहीं दिए। उनकी स्पीड भी तीसरे दिन 125 से 130 के आस-पास देखने को मिली, जो कभी देखने को नहीं मिलती है। जहां टीम इंडिया बुमराह से ज्यादा से ज्यादा विकेट की उम्मीद करती है वहीं अभी तक इस मैच में ये स्टार गेंदबाज महज 1 ही विकेट चटका पाया है। वहीं अब जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बुमराह के संन्यास को लेकर बात कर रहे हैं।
मोहम्मद कैफ के वीडियो से मची सनसनी
तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखकर मोहम्मद कैफ भी काफी हैरान दिखे। जिसके बाद अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैफ ने कहा “जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई न दें। शरीर से वे जूझ रहे हैं और हो सकता है वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें। इस मैच में उनकी रफ्तार दिखी नहीं है। वो काफी खुद्दार बंदा है, अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं तो वो खुद ही मना कर सकता है ऐसा मुझे लगता है। विकेट मिले या न मिले लेकिन जो स्पीड थी 125-130 उससे वो गेंद डाल रहे हैं और जिस गेंद पर विकेट मिली कीपर ने उसको आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ा था। फिट बुमराह की रफ्तार इतनी नहीं होती है। काफी स्पीड से उनकी गेंद जाती है।”
---विज्ञापन---View this post on Instagram
बुमराह को मिला महज 1 विकेट
इंग्लैंड सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी चर्चा चल रही थी कि अगर ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम इंडिया सीरीज जीत लेगी, लेकिन बुमराह अगर असरदार साबित नहीं होते हैं तो जीतना मुश्किल होगा। अक्सर देखा गया है कि जब-जब बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हैं तो दूसरे गेंदबाजों का उनको साथ नहीं मिल पाता है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। अभी तक चौथे टेस्ट में बुमराह 28 ओवर डाल चुके हैं, जिसमें 95 रन खर्च करके उनको महज 1 विकेट ही मिल पाया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिलती Playing 11 में जगह? कोच का बड़ा बयान आया सामने