Dhruv Jurel on Sunil Gavaskar: रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन जिस तरह से ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था। अब उसकी चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं। वहीं तीसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान जुरेल की तारीफ करते हुए उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से कर दी थी। जिसके बाद ध्रुव जुरेल का सुनील गावस्कर के इस बयान पर पहला रिएक्शन सामने आया है। महान कप्तान एमएस धोनी से अपनी तुलना होने पर ध्रुव जुरेल भी काफी खुश दिखाई दिए।
Kuldeep Yadav 🤝 Dhruv Jurel
---विज्ञापन---A bond beyond landmarks 🤗#TeamIndia | #INDvENG | @imkuldeep18 | @dhruvjurel21 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XgD8APaGYJ
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
---विज्ञापन---
एमएस धोनी से तुलना वाले बयान पर ध्रुव का रिएक्शन
तीसरे दिन ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की अहम पारी खेली थी। जिसके चलते टीम इंडिया 300 से ज्यादा रन बना पाई थी। वहीं मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा था कि ध्रुव जुरेल की दिमागी क्षमता को देखकर मुझे लगता है कि वह अगला एमएस धोनी है। जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने तीसरे दिन का खेल कत्म होने के बाद बताया था कि जाहिर तौर पर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज को मेरे बारे में बात करते हुए सुनना एक अच्छा एहसास है। मूड बहुत अच्छा था, कोई विशेष निर्देश नहीं थे… बस बाहर जाकर खेलना था। बस मैं जितनी देर तक खेलूंगा उतना ही बेहतर होगा।
A Salute for his father. 🫡🇮🇳
– Dhruv Jurel is making his father proud who is a Kargil war veteran.pic.twitter.com/Q4GVIJLRAE
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2024
शतक से चूकने को लेकर ध्रुव जुरेल ने बताया कि ये मेरी पहली टेस्ट सीरीज है और मुझे अपना शतक पूरा होने का कोई अफसोस नहीं है। मैं बस अपने हाथ में ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहा हूं। भारतीय टीम के लिए खेलना मेरा बचपन से सपना रहा है। बता दें, ध्रुव जुरेल को तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। अभी तक इस सीरीज में ध्रुव जुरेल काफी शानदार लय में दिखे हैं। चाहे फिर बात बल्लेबाजी की हो फिर विकेटकीपिंग की।
Presence of Mind 🥶
Quick Hands 👏
That’s Dhruv Jurel for you 🔥#DhruvJurel #INDvENG #KuldeepYadav #RohitSharma𓃵#INDvsENG #INDvsENGTest#WPL2024 pic.twitter.com/ZdLrJDunGA— Richard Kettleborough (@RichKettle07) February 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोहित शर्मा और जेम्स एंडरसन के बीच हुई नोक-झोंक! लग सकती है पेनाल्टी?
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘ये पहले से सोच के आए हैं’, बीच मैदान रोहित शर्मा ने उड़ाया अंपायर का मजाक
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ध्रुव जुरेल को लेकर वीरेंद्र सहवाग की पोस्ट पर छिड़ी बहस, हो गए ट्रोल