India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच में 4 दिन का खेल खत्म हो चुका है, वहीं मैच का आखिरी और निर्णायक दिन है। टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन भारतीय टीम पांचवें दिन तीनों सेशन खेलकर मैच को ड्रॉ करने की कोशिश करेगी, क्योंकि अब टीम इंडिया के लिए मैच को जीतना असंभव है। चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों की साझेदारी की। 2 विकेट जल्दी चटकाने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे। वहीं चौथे दिन तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया बॉल टेम्परिंग का मामला तूल पकड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
ब्रायडन कार्स ने की बॉल टेम्परिंग?
ये पूरी घटना 12वें ओवर की है जो ब्रायडन कार्स डाल रहे थे। इस ओवर में शुभमन गिल ने कार्स की गेंद पर बैक टू बैक 2 चौके लगाए थे। इसके बाद फॉलो थ्रू में कार्स ने गेंद को अपने पैर से रोका। जिसके बाद ब्रायडन कार्स को जूते से गेंद को दबाते हुए देखा गया। उनकी हरकत को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी नोटिस किया। स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा “ब्रायडन कार्स का वो आखिरी ओवर था, इस दौरान वे फॉलो थ्रू में ऐसा करते हैं, गेंद को रोक देते हैं…ऊप्स। गेंद पर जूते की स्पाइक्स से कुछ बड़े निशान बना देता है।”
English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe
— Forever_Kafir (@Ravi_s33) July 26, 2025
---विज्ञापन---
टीम इंडिया ने चौथे दिन बनाए थे 172 रन
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 669 पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। टीम इंडिया को 2 झटके यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन के रूप में लगे थे। ये दोनों बल्लेबाज ही बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
KL RAHUL AND SHUBMAN GILL FACED 373* BALLS ON A DAY 4 PITCH. 🫡 pic.twitter.com/fx05T8Bs0j
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2025
इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अर्धशतक लगाए। अब पांचवें दिन ये दोनों खिलाड़ी लंबी पारी खेलकर मैच को ड्रॉ करना चाहेंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल ने 87 और गिल ने 78 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 54 साल बाद हुआ बड़ा कारनामा, गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रच डाला इतिहास