India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा का खूब साथ निभाया लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद पर सिराज चकमा खा बैठे और इंग्लैंड ने मैच को जीत लिया। इस हार को टीम इंडिया और फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। रोमांच से भरपूर इस मैच में कई बार खिलाड़ियों की झड़प भी देखने को मिली, लेकिन अंत में खेल भावना का शानदार नजारा भी देखने को मिला।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जीता दिल
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन से दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार झड़प देखने को मिली और ये सिलसिला आखिरी दिन तक चला। इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार भारतीय खिलाड़ियों पर कमेंट कर रहे थे। वहीं रन लेने के दौरान रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स की भिड़ंत हो गई थी, जिससे दोनों खिलाड़ियों रे बीच बहस देखने को मिली थी। इससे पहले चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट की तरफ काफी एग्रेसिव रिएक्शन किया था, जिसके चलते उनपर आईसीसी ने मैच फीस का 115 फीसदी जुर्माना भी लगाया था, लेकिन मैच के अंत में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खेल भावना की मिशाल को कायम रखा।
Zak Crawley and Joe Root came running and consoled Siraj. 🥹❤️ pic.twitter.com/k9UsgnilcJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2025
---विज्ञापन---
सिराज ने जिस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों का ड़कर सामना किया वो तारीफ करने वाला रहा लेकिन आउट होने के बाद सिराज निराश होकर पिच पर ही बैठ गए थे। तभी इंग्लैंड के जो रूट और जैक क्रॉली ने सिराज के पास आकर उनका हौंसला बढ़ाया।
दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा आखिर तक बल्लेबाजी में डटे रहे। जडेजा ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन ऐसा हो न सका। जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी उनकी इस शानदार पारी की सराहना की। मैच के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा को गले लगाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Ben Stokes hugged Ravindra Jadeja and consoled him. 🥹 pic.twitter.com/6BVXQIvnBc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2025
22 रनों से लॉर्ड्स टेस्ट हार गई टीम इंडिया
इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने 193 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके चलते इंग्लैंड ने इस मैच को 22 रनों से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 3 बड़ी ‘गलती’ और हार गई टीम इंडिया, इंग्लैंड को मिली 2-1 की बढ़त