India vs England 3rd Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। अब सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जिसमें पहले दिन इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड पहले दिन का खेल खत्म होने तक 251 रन बना लिए थे। वहीं लॉर्ड्स में पहले दिन कीड़ों का कहर देखने को मिला। जिसके चलते सभी खिलाड़ी परेशानी में दिखाई दिए।
कीडों के कारण रोका गया था मैच
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 81वें ओवर में कीड़ों का अटैक देखने को मिला। सबसे कीड़ों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को परेशान किया, इसके बाद देखते ही देखते ये कीड़े पूरे मैदान पर फैल गए और सभी खिलाड़ी इससे परेशान हो गए।
कीड़ों से परेशान होकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर की तरफ इशारा किया, जिसके चलते मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। इसके बाद जब कीड़े चले गए तो मैच फिर से शुरू किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
A swarm of ladybirds stops play at Lord’s! 🐞😅 pic.twitter.com/49lKhYHXwn
---विज्ञापन---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025
पहले दिन हुआ 83 ओवर का खेल
पहले दिन 83 ओवर का खेल देखने को मिला। जिसमें इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इंग्लैंड को ये 4 बड़े झटके जैक क्रॉली 18 रन, बेन डकेट 23 रन, ओली पोप 44 रन और हैरी ब्रूक 11 रन के रूप में लगे। फिलहाल जो रूट 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है। वहीं टीम इंडिया की तरफ से पहले दिन अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली।
नीतीश रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले दिन सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और बुमराह को 1-1 सफलता मिली, हालांकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को पहले दिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मजाक-मजाक में ये क्या कह गए रवि शास्त्री? भारतीय खिलाड़ी को लाइव कमेंट्री में कह दिया ‘जोकर’