---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए ‘X-फैक्टर’ साबित हुआ ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को दिया गहरा जख्म

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपनी टीम के लिए x-फैक्टर साबित हुए। दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 बड़े विकेट अपने नाम किए थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Jul 15, 2025 06:40
IND vs ENG
IND vs ENG

India VS England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने 22 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसके साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है, वहीं इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। मैच में एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड ने गेंदबाजी का नजारा पेश किया उससे पूरा मैच ही पलट गया। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के लिए एक खिलाड़ी सबसे बड़ा X-फैक्टर साबित हुआ।

बेन स्टोक्स साबित हुए X-फैक्टर

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया, जिस तरह से उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी की भारतीय बल्लेबाजों के पास उसका कोी तोड़ नहीं था। ऐसे मैचों में स्टोक्स का रोल इंग्लैंड के लिए काफी अहम हो जाता है और पहले भी स्टोक्स इंग्लैंड को ऐसे मैच जीता चुके हैं। शोएब बशीर के चोटिल होने के बाद बेन स्टोक्स ने पांचवें दिन खुद पर ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी ली।

---विज्ञापन---

पहले सेशन में स्टोक्स ने 9.2 ओवर और दूसर सेशन में 10 ओवर डाले थे। पांचवें दिन स्टोक्स ने इंग्लैंड के 58.1 ओवर में से अकेले 19.2 ओवर डाले थे। दूसरी पारी में उन्होंने 3 बड़े विकेट अपने नाम भी किए थे। जिसमें सबसे बड़ा विकेट सेट बल्लेबाज केएल राहुल का रहा था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

जडेजा का अर्धशतक नहीं आया काम

दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज जडेजा को आउट करने में नाकामयाब रहे। दूसरी पारी में जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वे भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम इंडिया की इस हार ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है, लेकिन जिस तरह से पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी आखिर तक लड़े उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 3 बड़ी ‘गलती’ और हार गई टीम इंडिया, इंग्लैंड को मिली 2-1 की बढ़त

First published on: Jul 15, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें