---विज्ञापन---

खेल

VIDEO: चौथे दिन माहौल रहा गरम, ब्रायडन कार्स ने दिखाई आंख तो आकाश दीप ने दिया करारा जवाब

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर खिलाड़ियों के बीच थोड़ी गरमा-गरमी देखने को मिली। आखिरी सेशन में ब्रायडन कार्स ने आकाश दीप पर हावी होने की कोशिश की, जिसका भारतीय गेंदबाज ने करारा जवाब दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Jul 14, 2025 05:40
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा सीरीज का तीसरा मैच अब रोमांचक मोड पर आ गया है। चौथे दिन टीम इंडिया को दूसरी पारी में 4 बड़े झटके लगे, जिससे इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई। चौथे दिन के खेल में खिलाड़ियों के बीच काफी गरमा-गरमी देखने को मिली, हालांकि ये गरमा-गरमी तीसरे दिन के आखिरी ओवर के साथ ही शुरू हो गई थी, जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैच को स्लो करते हुए टीम इंडिया को महज एक ही ओवर डालने का मौका दिया था, वहीं इसका असर चौथे दिन देखने को मिला।

ब्रायडन कार्स ने आकाश दीप को दिखाई आंख

शुभमन गिल के रूप में चौथे दिन टीम इंडिया को तीसरा बड़ा झटका लगा था, यहां से थोड़े ही समय का खेल बचा था तो आकाश दीप बल्लेबाजी करने आए थे। जिनके ऊपर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हावी होने की कोशिश की। हालांकि कुछ देर तक आकाश दीप ने डटकर तेज गेंदबाजों का सामना किया। इस दौरान ब्रायडन कार्स को आकाश दीप से कुछ कहते हुए देखा गया, जिसपर आकाश दीप ने भी कार्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।

---विज्ञापन---

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि बेन स्टोक्स के ओवर में आकाश दीप अपना विकेट गंवा बैठे और उनको 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। ये चौथे दिन का भारत का चौथा विकेट था।

टीम इंडिया जीत से 135 रन दूर

चौथे दिन टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके चलते इंग्लैंड की दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गई थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए थे, फिलहाल केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। अब टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए पांचवें दिन 135 रन बनाने हैं।

ये भी पढ़ें:- लॉर्ड्स के मैदान पर कितना है सबसे बड़ा रन चेज? 41 साल से अटूट है ये रिकॉर्ड

First published on: Jul 14, 2025 05:40 AM

संबंधित खबरें