---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: WTC में रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ये कारनामा

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप में इतिहास रच दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 4, 2025 11:32
ravindra jadeja
रवींद्र जडेजा

India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, जिसके बाद फैंस को अब उनसे गेंदबाजी में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि एजबेस्टन की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को कम मदद मिलती है। वहीं पहली पारी में 89 रन की पारी खेलने के साथ ही रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। अभी तक डब्ल्यूटीसी में ये बड़ा कारनामा दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास

लीड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। जिसके बाद उनको लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि जडेजा की अब टीम से छुट्टी हो सकती है, लेकिन सेलेक्टर्स और कोच ने एकबार फिर से इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया। अब डब्ल्यूटीसी में जडेजा 2000 हजार रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी तक ये बड़ा कारनामा डब्ल्यूटीसी में कोई नहीं कर पाया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब जडेजा के नाम बल्लेबाजी करते हुए 2010 रन और गेंदबाजी करते हुए 132 विकेट दर्ज हो गए हैं।

---विज्ञापन---

जडेजा-गिल के बीच हुई थी 203 रन की साझेदारी

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के 211 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि बड़े स्कोर की नीव भी रखी। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच में 203 रनों की साझेदारी हुई थी। पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल 269 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके चलते पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए। पहली पारी में जडेजा अपने शतक से 11 रन से चूक गए थे।

भारत को मिल चुकी है 3 सफलता

गेंदबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को 3 बड़े झटके दे दिए थे। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन है। जो रुट 18 और हैरी ब्रूक 31 रन बनाकर नाबाद है। दूसरे दिन आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा का बड़ा बयान, कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिला एजबेस्टन टेस्ट में मौका?

First published on: Jul 04, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें