India vs Bangladesh Rohit Sharma: चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की है। मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन ही खत्म कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद लगभग दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की शतकीय पारी खेलकर शानदार कमबैक किया। जिससे फैंस और कप्तान रोहित शर्मा भी गदगद हो गए हैं।
पंत को लेकर भावुक हुए रोहित
चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत ने भी अहम भूमिका निभाई है। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत को लेकर कहा कि, ऋषभ काफी कठिन दौर से गुजरा है उसने खुद को संभाला है। जो देखने लायक था। आईपीएल में उसने वापसी की उसके बाद विश्व कप जीता और ये ऐसा फॉर्मेट है जो उसको सबसे ज्यादा पसंद है। उसने शानदार खेला, जिसका श्रेय उसको ही जाता है।
ROHIT 🤝 PANT.
– The bond is beautiful between both the players. 🌟 pic.twitter.com/nEUuYNiZ3V
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IND VS BAN: टीम इंडिया की जीत का रोहित शर्मा ने किसे दिया क्रेडिट? हार के बाद भी क्यों संतुष्ट दिखे बांग्लादेशी कप्तान
पंत ने दूसरी पारी में जड़ा शतक
दूसरी पारी में पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। दूसरी पारी में पंत ने 128 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान पंत ने 13 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे। इसके अलावा पहली पारी में भी पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, हालांकि वे अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं कर पाए थे। पहली पारी में पंत ने 39 रन बनाए थे।
THE WINNING MOMENT FOR INDIA.
– Biggest ever win for India against Bangladesh. 🇮🇳pic.twitter.com/LFjikYP36K
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत ने 280 रन से जीता मैच
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन भारत ने मैच को अपने नाम कर लिया। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश पर 280 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
India registered their biggest ever win against Bangladesh in Tests (runs). pic.twitter.com/HzTuXYr76S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में आर अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, हासिल की कई उपलब्धियां