India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड भी सामने आ चुका है। टीम इंडिया में आर अश्विन की एक तनुश कोटियान को मौका दिया गया है।
अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में 4 बदलाव हुए हैं। दूसरी तरफ अब मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है।
✅ Sam Konstas’ Boxing Day debut is confirmed
⌛ Travis Head will face a fitness test on his injured quadRead more: https://t.co/pXNWH0wCOH | #AUSvIND pic.twitter.com/PC01qM4Dcd
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले आई टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, चौथा टेस्ट खेलेगा स्टार बल्लेबाज
क्या चौथे टेस्ट से बाहर रहेंगे हेड?
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैविस हेड को चोट लग गई है। बल्लेबाज को अभी भी कुछ चुनौतियों का सामना करना है। हालांकि कोच ने विश्वास जताया कि हेड बॉक्सिंग डे-टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे और चौथे मैच का हिस्सा होंगे। दूसरी तरफ सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। इसके अलावा स्मिथ को भी उपकप्तान चुना गया है।
Travis Head at the nets now. @CricSubhayan @BoriaMajumdar pic.twitter.com/lS0eEhwr3t
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 23, 2024
शानदार फॉर्म में हेड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक इस सीरीज में हेड 2 शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी का फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद जरूरी है। दरअसल गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन ट्रैविस हेड को नॉन-स्ट्राइकर छोर तक पहुंचने का प्रयास करते हुए लड़खड़ाते हुए देखा गया था। जिसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने जानकारी देते हुए बताया था कि हेड क्वाड समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि हेड चौथे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: WTC फाइनल के लिए पाकिस्तान के सहारे भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा खेला