India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर अभी तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। टॉप ऑर्डर ने इस सीरीज में काफी निराश किया है। विराट कोहली ने भले ही इस सीरीज में एक शतक लगा दिया हो लेकिन उनका फॉर्म इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। एडिलेड और गाबा दोनों टेस्ट मैचों में कोहली का प्रदर्शन खराब रहा था। कोहली की खराब फॉर्म ने अब टीम इंडिया की टेंशन को भी थोड़ा बढ़ा रखा है। वहीं अब मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी सामने आई है, जिसमें रोहित ने विराट की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कोहली को मिला रोहित का सपोर्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का ही प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस सामने आई है, जिसमें विराट की फॉर्म को लेकर कप्तान से सवाल किया गया।
Captain Rohit Sharma smiles when journalists ask about Virat Kohli and his dismissals on outside off the balls. (Sandipan Banerjee).
– Rohit said “Modern day Greats like Virat Kohli will figure it out their own path”. ❤️👏 pic.twitter.com/9DVrzFBXmu
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 24, 2024
ये भी पढ़ें:- मेलबर्न में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, इतिहास रचने से कुछ कदम दूर
जिस पर रोहित ने जवाब दिया कि, “वे मॉर्डन डे ग्रेट हैं और उनको पता है कि कैसे रन बनाने हैं। वे अपना रास्ता खुद ढूंढ लेंगे।” यानी रोहित को पूरा भरोसा है कि कोहली अपनी शानदार लय को जल्द ही हासिल कर लेंगे। दूसरी तरफ फैंस भी चाहते है कि कोहली एक बार फिर से अच्छी पारी खेले।
इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसकी पांच पारियों में कोहली के बल्ले से महज 126 रन ही निकले हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है, जो उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था। कोहली ने इस सीरीज में 5, 100*, 7, 11, 3 रन बनाए हैं। अब एक बार फिर से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली के ऊपर रहने वाली हैं। इस दौरान देखने वाली बात होगी कि कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित Playing 11, 2 खिलाड़ियों की एंट्री पक्की!