---विज्ञापन---

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन क्यों बढ़ाया गया आधे घंटे का समय? सामने आई बड़ी वजह

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन के खेल को आधा घंटा ज्यादा बढ़ाया गया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 26, 2024 13:19
Share :
IND vs AUS
IND vs AUS

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। जिसके पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली थी, लेकिन दिन के अंत में भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी कराई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट खो दिए थे। वहीं पहले दिन के खेल को आधा घंटा ज्यादा बढ़ाया गया था, जिसके पीछे की वजह भी सामने निकलकर आ रही है।

क्यों बढ़ाया गया समय?

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे-टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे हुई। वहीं पहले दिन 90 ओवर का पूरा खेल देखने को मिला, लेकिन ये 90 ओवर पूरे करवाने के लिए खेल को 30 मिनट ज्यादा तक खेला गया। दरअसल जब 90 ओवर समय पर पूरे नहीं होते हैं तो टेस्ट मैच का समय बढ़ा दिया जाता है, जिसमें अतिरिक्त आधे घंटे का समय जोड़ा जाता है। अगर बारिश या किसी अन्य कारण से खेल बाधित होता है तो भी मैच का समय बढ़ाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मोहम्मद सिराज का ‘टोटका’ फिर कर गया कमाल, टीम इंडिया को मिला विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 311 रन

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैच कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। जहां एक तरफ से सैम कोंस्टास 60 रन, उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए थे, तो वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद हैं।

वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। पहले दिन गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को 1-1-1 विकेट मिला। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मैच के बीच जायसवाल पर भड़के रोहित शर्मा, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज: देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 26, 2024 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें