India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच टीम इंडिया और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं अब तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, स्मिथ की खराब फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन को बढ़ा रखा है। जिसके चलते गाबा टेस्ट से स्मिथ का पत्ता कट सकता है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे स्मिथ
साल 2024 अभी तक स्टीव स्मिथ के लिए बेहद खराब रहा है। उनके बल्ले से इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक भी ढंग की पारी देखने को नहीं मिली है। इस साल स्मिथ ने 13 पारियों में 23.20 रन की औसत से केवल 232 रन बनाए। जिसमें महज एक अर्धशतक शामिल है, जबकि कोई शतक इस साल स्मिथ ने नहीं लगाया है।
One over of Pat Cummins vs Steve Smith. 😍🏏
#AUSvIND pic.twitter.com/YdDx7VJthb— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) December 11, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिर्फ एक मैच जीतकर भी WTC FINAL में पहुंच सकता है भारत, समझ लें पूरा समीकरण
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 17 रन निकले थे। इसके अलावा एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने महज 2 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। कुल मिलाकर अभी तक इस सीरीज में स्मिथ ने महज 19 रन बनाए हैं। जिसके बाद अब इस खिलाड़ी पर गाबा टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
Steve Smith: A masterclass in resilience, scoring just 2 runs off 11 balls, proving that even the greatest can shine in the toughest of Test innings #AUSvsIND pic.twitter.com/Hv6gMG7Nze
— ` (@silme47) December 7, 2024
आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ भारी नुकसान
हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की थी। जिसमें स्मिथ को खराब फॉर्म के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है। स्टीव स्मिथ अब टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं, जो इस खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी चिंता का विषय है। अब स्मिथ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘वे ओवरवेट हैं…’ पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाया सवाल