India vs Australia 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहले दिन बल्लेबाजी के लिए पर्थ की पिच काफी मुश्किल दिख रही थी, जिसके चलते टीम इंडिया पहली पारी में 150 और ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी शानदार रही। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 487 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था।
जिसके बाद लग रहा था कि अब पिच बल्लेबाजी के लिए सही हो गई है और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया भी काफी अच्छा खेल दिखाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पा रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया से कहां हुई चूक?
पर्थ टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया कि, “आप जानते हैं, जब आप गेंद को बहुत नीचे गिरते हुए देखते हैं, तो यह आपके दिमाग में बहुत चलता है। इस तरह की पिच बल्लेबाज को बहुत अधिक सोचने और अपनी तकनीक से भटकने का कारण बन सकती है। तैयारी करते समय क्रीज पर बड़े बैकफुट मूवमेंट के साथ उन्हें बस अपनी मूल बातों पर ध्यान देना चाहिए। अतिरिक्त उछाल के कारण स्मिथ का दृष्टिकोण प्रभावित हुआ, जिससे उनकी तकनीक लड़खड़ा गई।”
Led from the front ✅
---विज्ञापन---Shone bright with the ball 🌟
Won Player of the Match Award 🙌
Jasprit Bumrah was on an absolute roll in Perth 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Bax8yyXjQS
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table में भारत को तगड़ा फायदा, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन
ताश के पत्ते की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलिया की टीम
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया महज 12 रन के अंदर 3 विकेट चटका दिए थे।
📸 📸 𝙋𝙞𝙘𝙩𝙪𝙧𝙚 𝙋𝙚𝙧𝙛𝙚𝙘𝙩 𝙋𝙚𝙧𝙩𝙝 🥳
Scorecard – https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/3ewM5O6DKs
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
इसके बाद चौथे दिन भी ये सिलसिला जारी रहा। दो सेशन तक ऑस्ट्रेलिया अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी। तीसरा सेशन पूरा होने से पहले टीम इंडिया ने कंगारू टीम को ऑलआउट करके मैच को अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 238 रनों पर समेट दिया था। जिसके चलते टीम इंडिया ने मैच को 295 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ में बजा टीम इंडिया का डंका, ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात