India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। पर्थ टेस्ट में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहली पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाई। वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाजी में खास कमाल करके दिखाया। ये कारनाम पहली पारी में न तो कई भारतीय बल्लेबाज कर पाया और नहीं कोई दूसरी कंगारू बल्लेबाज कर पाया।
मिचेल स्टार्क का खास कमाल
पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। वहीं स्टार्क 6 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन जहां एक तरफ से विकेट गिरते रहे तो स्टार्क ने भारतीय गेंदबाजी की परीक्षा ली।
Mitchell Starc becomes the first batter in this Test match to face 100 deliveries. 🤯 pic.twitter.com/V1BZfkTy1P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ में छाए बूम-बूम बुमराह, पाकिस्तान के महान गेंदबाज को छोड़ दिया पीछे
बल्लेबाजी करते हुए स्टार्क ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली पारी में मिचेल स्टार्क को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 100 से ज्यादा गेंद नहीं खेल पाया। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शामिल रहे। पहली पारी में स्टार्क ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए थे।
The Romance of Test Cricket is here at Perth, some word exchange between the KKR meets!
Mitchell Starc: I bowl faster than you 🤩
Harshit Rana: l’ve got a long memory😁#INDvsAUS#AUSvIND pic.twitter.com/7EE5OHeTLI
— Hudda (@Hudda2024) November 23, 2024
104 रन ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर सामने आए रिएक्शन