India vs England: अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है। इसके साथ ही आज टीम इंडिया का रोहित शर्मा के बाद नया टेस्ट कप्तान भी मिलने वाला है, जिसपर फैंस की नजरें बनी हुई है। आइए हम आपको बताते है कि कब, कहां और किस समय टीम और नए कप्तान का ऐलान होने वाला है?
कब, कहां होगा टीम और कप्तान का ऐलान?
फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था कि आखिर कब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया और नए कप्तान का ऐलान होगा? वहीं आज बीसीसीआई स्टार स्पोर्ट्स पर दोपहर 1:30 बजे इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड और नए कप्तान को ऐलान करने वाली है। आज टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान करने वाले हैं। दरअसल इस दौरे पर टीम इंडिया के 2 दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा नहीं होने वाले हैं, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में ये देखना काफी अहम होने वाला है कि इन दोनों के बाद ओपनिंग और नंबर-4 पर कौन-कौन सा खिलाड़ी होगा?
🚨 NEW ERA IN TEST CRICKET BEGINS TODAY 🚨
– Indian team for England Test series will be announced in afternoon. 🇮🇳 pic.twitter.com/5TszZYrWB4
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़े पैमाने पर बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन चयनकर्ताओं को एक नए टेस्ट कप्तान की नियुक्ति और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के लिए टीम को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कोहली और रोहित की जगह कौन लेगा, यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान
शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गिल ही रोहित शर्मा की जगह अब नए कप्तान बनने वाले है। हालांकि कुछ फैंस चाहते हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के नए कप्तान बने। अब देखने वाली बात होगी कि आज किसको नया कप्तान बनाया जाता है?
ये भी पढ़ें:- SRH vs RCB: आरसीबी की हार का असली गुनहगार! रिप्लेसमेंट हो न जाए गलत साबित