---विज्ञापन---

‘मैं बहुत निराश और परेशान हूं’, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े नामों पर बोली नहीं लगी है। इस लिस्ट में एक भारतीय तेज गेंदबाज का भी है, जिन्होंने आईपीएल में 148 मैच खेले हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 19, 2025 22:20
Share :

IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। गौरतलब है कि उमेश को गुजरात टाइटंस ने 2024 की मिनी नीलामी में 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने सात मैच खेले और 26।25 की औसत और 10 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए। आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि वह ‘निराश और परेशान’ थे।

खेल चुके हैं 148 आईपीएल मैच

उमेश ने अब तक आईपीएल में 148 मैच खेले हैं। आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि हाल ही में आयोजित आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान विदर्भ के इस क्रिकेटर को कोई बोली नहीं लगी।

---विज्ञापन---

 

‘मैं बहुत निराश और परेशान हूं’

इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में उमेश ने कहा, “हर कोई जानता है कि मुझे इस साल आईपीएल के लिए नहीं चुना गया। मैं 15 साल से खेल रहा हूं। यह (आईपीएल 2025 में अनसोल्ड होना) मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है। मैं झूठ क्यों बोलूं? यह बुरा लगता है। इतना खेलने और करीब 150 आईपीएल मैच खेलने के बाद भी आपका चयन नहीं होता। यह चौंकाने वाला है। यह फ्रेंचाइजियों और उनकी रणनीतियों पर निर्भर करता है या मेरा नाम नीलामी में देर से आया और उनके पास पैसे नहीं बचे। फिर भी, कुछ तो हुआ है। मैं बहुत निराश और परेशान हूं। लेकिन फिर भी, यह ठीक है। मैं किसी के फैसले को नहीं बदल सकता।”

2024 में कराई है सर्जरी

उमेश यादव ने आईपीएल 2024 के खत्म होने के तुरंत बाद सर्जरी करवाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अभी भी 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। जिस दिन यह ऐसा नहीं कर पाएगा, वह गेंदबाजी करना छोड़ देंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 19, 2025 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें