---विज्ञापन---

IND vs UAE: यूएई ने किया बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

IND vs UAE: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब यूएई से भी हारने के बाद भारत हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 2, 2024 12:40
Share :
Team India
Team India

IND vs UAE: रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली टीम इंडिया हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टीम को पाकिस्तान के बाद अब यूएई जैसी कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उसकी टूर्नामेंट से विदाई हो गई। यूएई की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को एक रन से मात दी।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मैच हारने के बाद भारत को इस मैच में जीत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम को पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया, जब भरत चिपली ने यूएई के कप्तान आसिफ खान के स्टंप उखाड़ दिए। हालांकि इसके बाद भारत के लिए स्थिति खराब होती चली गई।

खालिद शाह ने खेली 42 रनों की पारी

यूएई के लिए खालिद शाह ने 10 गेंदों पर 42 जबकि मुहम्मद जुहैब ने 5 गेंदों पर 17 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए दो ओवर में 58 रन जोड़ दिए। मिडिल ऑर्डर के बाकी बल्लेबाजों ने भी कुछ योगदान दिया, जहां जहूर खान ने 11 गेंदों पर 37 रन बनाकर यूएई का स्कोर छह ओवर में 130 रन तक पहुंचाया। स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने दो ओवर में 31 रन देकर भारत के लिए तीन विकेट लिए और अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

यह भी पढ़ें: बीच मैदान वॉशिंगटन सुंदर ने ऐसा क्या किया जो गुस्से से तिलमिला गए सुनील गावस्कर, करने लगे तोड़फोड़

काम ना आई बिन्नी-उथप्पा की पारी

जवाब में भारत ने मनोज तिवारी को चिपली के साथ ओपनिंग के लिए भेजा, जिन्होंने पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक बनाया था। चिपली पहले ओवर की आखिरी गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि तिवारी तीन गेंदों पर केवल 10 रन ही बना पाए। इसके बाद कप्तान रॉबिन उथप्पा ने मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी संभाली और 10 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।

उथप्पा के आउट होने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने मोर्चा संभाला और 11 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। भारत को आखिरी ओवर में 32 रनों की जरूरत थी। बिन्नी ने आखिरी ओवर में चार छक्के जड़कर टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 02, 2024 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें