---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: 20 जुलाई को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, हो गया बड़ा ऐलान

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को महामुकाबला खेला जाएगा, जिसका ऐलान हो गया है। फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में भारत और पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jun 25, 2025 16:57

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने के लिए फैंस अकसर इंतजार करते हैं। क्रिकेट हो फिर दूसरा खेल, दोनों देशों के फैंस अपनी टीम को जिताने के लिए खूब दुआएं भी करते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी क्रिकेट मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला गया था। इस मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया था। हालांकि अब 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने वाला है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में खेलेंगे।

भारत और पाकिस्तान भिड़ने के लिए तैयार

18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला सीजन साल 2024 में खेला गया था। पहले सीजन में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। वहीं दूसरे सीजन में भी दोनों देश भिड़ने के लिए तैयार हैं। 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए खेलेंगे। भारत की कप्तानी युवराज सिंह संभालेंगे, जबकि पाकिस्तान चैंपियंस की कप्तानी यूनिस खान संभालेंगे।

---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबले का लाइव प्रसारण 4:30 बजे से किया जाएगा। भारत की ओर से सुरेश रैना, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक जैसे पूर्व दिग्गज खेलेंगे।

दोनों टीमों का स्क्वाड

इंडिया चैंपियंस – युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, विनय कुमार, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, यूसुफ पठान, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रतिंदर सिंह सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान चैंपियंस – यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, इमरान नजीर, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, सलमान बट, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, उमर गुल।

First published on: Jun 25, 2025 04:57 PM

संबंधित खबरें