---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने लहराया झंडा, वनडे सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

भारतीय महिला ए टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 15, 2025 14:14
IND vs AUS
IND vs AUS

India vs Australia: भारतीय महिला ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। जहां भारतीय महिला ए टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय महिला टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले टी20 सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वनडे सीरीज में शानदार कमबैक करते हुए महिला टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी।

सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 265 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा किम गार्थ ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं भारतीय महिला ए टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिन्नू मणि ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा साइमा ठाकोर ने 2 विकेट हासिल किए थे।

---विज्ञापन---

इसके बाद भारतीय महिला ए टीम ने इस लक्ष्य को 8 विकेट खोकर 49.5 ओवर में हासिल कर लिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। महज 20 रन के अंदर ही टीम इंडिया के 2 विकेट गिर गए थे। शैफाली वर्मा 4 और धारा गुज्जर बिना खाता खोले ही आउट हो गई थीं।

---विज्ञापन---

हालांकि भारतीय टीम की तरफ से यस्तिका भाटिया, राधा यादव और तनुजा कंवर ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में यस्तिका ने 66, राधा यादव ने 60 और तनुजा ने 50 रन बनाए थे। अब टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय नाम शामिल

First published on: Aug 15, 2025 02:14 PM

संबंधित खबरें