India A vs South Africa A: भारतीय ए टीम और साउथ अफ्रीका ए टीम के बीच 2 मैचों की 4 दिवसीय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 30 अक्टूबर से खेला जा रहा है. भारतीय ए टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत A की ओर से तनुष कोटियान ने शानदार गेंदबाजी की, जबकि अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने पहले दिन अर्धशतक जमाया.
साउथ अफ्रीका A ने बनाए 299 रन
पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 85.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं. अफ्रीका को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, क्योंकि लेसेगो सेनोक्वाने बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन ने 141 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जुबैर हमजा ने भी 109 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके के अलावा 1 छक्का भी अपने नाम किया. वहीं, रुबिन हरमन ने भी 87 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. लोअर मिडिल ऑर्डर में तियान वैन वुरेन ने 75 गेंदों में 46 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाया
गेंदबाजी में चमके तनुष कोटियान
भारत की ओर से गेंदबाजी में तनुष कोटियान चमके. उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए. कोटियान ने 23 ओवर में 83 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया. इसके अलावा मानव सुथार ने 2 विकेट लिए. वहीं, खलील अहमद, अंशुल कंबोज गुरनूर बरार ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीदें
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं. भारतीय A टीम में ऋषभ पंत, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, और आयुष बदोनी जैसे स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं. ये खिलाड़ी बल्लेबाजी विभाग में कमाल करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम










