Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया का विजय अभियान जारी रहा. इस मैच को टीम इंडिया ने 88 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की. पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर महिला टीम को जीत की बधाई देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. जिससे एकबार फिर से पाकिस्तान को मिर्ची लग सकती है.
बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट हुई वायरल
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में भी पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी थी. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा गया कि महिला वनडे विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तानी महिलाओं को 88 रनों से हराया। ऑपरेशन सिंदूर जारी…
Indian women beat Pak women by 88 runs in Women’s ODI World Cup. #𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐒𝐢𝐧𝐝𝐨𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞𝐬. 🎯 🏏 pic.twitter.com/03yeiHeCC7
— BJP (@BJP4India) October 6, 2025
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
वनडे में 12-0 से आगे हुई टीम इंडिया
महिला वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम आज तक टीम इंडिया को कभी हरा नहीं पाई है, साल 2005 से दोनों टीमों के बीच मैच होते आ रहे हैं. तब से आज तक दोनों टीमों के बीच 12 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत हासिल की है. बीते दिन वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 12वां वनडे मैच खेला गया और टीम इंडिया ने एकबार फिर से जीत हासिल की.
एक फिर देखने को मिला ‘नो हैंडशेक’
एशिया कप 2025 के दौरान 3 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिली थी और तीनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. वहीं इन तीनों मैच में एकबार भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. ऐसा ही नजारा वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला. यहां भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: पाकिस्तान टीम को घुटने पर लाने वाली क्रांति गौड़ कौन? पहले ही वर्ल्ड कप मैच में कर दिया बड़ा कमाल