---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने महज 25 गेंदों पर गंवाए 9 विकेट

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच ओवल में खेला गया। इस मैच को भले ही इंग्लैंड ने 5 रन से अपने नाम कर लिया हो, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 5, 2025 07:27
IND W vs ENG W
IND W vs ENG W

IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने 5 रन से जीत हासिल की, लेकिन टीम इंडिया के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इंग्लैंड की दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 137 रन की साझेदारी की थी। इंग्लैंड को पहला झटका 137 रन के स्कोर पर लगा था, जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि यहां से इंग्लैंड की टीम 200 रन तक तो पहुंच सकती है, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जो कहर बरपाया वो सबने देखा।

महज 25 गेंदों पर इंग्लैंड ने गंवा दिए थे 9 विकेट

बल्लेबाजी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही थी लेकिन किसी को नहीं पता था सलामी बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड के लिए कोई रन नहीं बना पाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 171 रन बनाए, इस दौराना सोफिया डंकले ने 53 गेंदों पर 75 और व्याट-हॉज ने 42 गेंदों पर 62 रन बनाए थे। 15.2 ओवर यानी पारी की 92वीं गेंद पर इंग्लैंड को 137 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा।

---विज्ञापन---

आगे 28 गेंदों का खेल बचा था, लेकिन 25 गेंदों के अंदर ही इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। 19.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट खोकर 168 रन था। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम 25 गेंदों के अंदर 9 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ऐसा कारनामा आजतक पुरुष क्रिकेट में भी देखने को नहीं मिला है। इंग्लैंड की 8 बल्लेबाज मैच में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाईं थीं।

वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा श्रीचरणी ने 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई थी। टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 47 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, एक ही झटके में पीछे छूटे सचिन-विराट समेत ये दिग्गज

First published on: Jul 05, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें