---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड से भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, कप्तान का खेलना मुश्किल

IND W vs ENG W: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब दूसरा टेस्ट मैच 4 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस बीच फैंस को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 28, 2025 11:34
Indian women cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND W vs ENG W: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब दूसरा टेस्ट मैच 4 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस बीच फैंस को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिलने वाली है। जिसकी शुरुआत 28 जून यानी आज से हो रही है। पहला मुकाबला नॉटिंगघम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

पहला मैच नहीं खेल पाएगी हरमनप्रीत!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का पहले टी20 मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। दरअसल उनकी तबीयत खराब है, जिसके चलते उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत की खराब तबीयत की जानकारी दी है। स्मृति मंधाना ने बताया कि “हरमनप्रीत कौर की तबीयत खराब है, जिसके चलते उनकी जगह मैं यहां आईं हूं।” हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि मैच से पहले वे ठीक हो जाए, अब देखने वाली बात होगी कि क्या पहले मैच हरमनप्रीत खेल पाएंगी?

---विज्ञापन---

इस पहला टी20 मैच खेलेंगी हरमनप्रीत कौर

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस कोई टी20 इंटरनेशन मैच नहीं खेला है। ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे पर वे अपना साल 2025 का पहला टी20 मैच खेलती हुई दिखाई देंगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस दौरे पर कईं खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलनी वाली हैं।

इग्लैंड दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया का स्क्वाड

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़।

ये भी पढ़ें:- MLC 2025: 6.6.6.6.6.6… शिमरोन हेटमायर ने उड़ाया गर्दा, जीत के साथ सिएटल ऑकर्स ने रचा इतिहास

First published on: Jun 28, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें