जॉन कैंपबेल 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वो इसी के साथ 23 साल बाद भारत में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं. पिछले कई सालों से कोई भी ओपनर भारत में 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पा रहा था और इस सिलसिले को जॉन ने खत्म किया.
India vs West Indies 2nd Test Day 2 Live Score in Hindi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. पहली पारी में टीम इंडिया ने 518 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था, इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी.
फिर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 173 पर 2 विकेट खो दिए थे. फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम 97 रन पीछे हैं.
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को जॉन कैंपबेल के रूप में तीसरा बड़ा झटका दिया है, कैंपबेल 115 रन बनाकर आउट हुए हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर 212/3
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजी जॉन कैंपबेल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है. वेस्टइंडीज का स्कोर 195/2
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. वेस्टइंडीज का स्कोर 173/3
पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. कुलदीप नें पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे.
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 87 रन बना लिए थे. वे अपने शतक के करीब है. कैंपबेल और शाई होप के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे. फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम भारत से 97 रन पीछे है.