---विज्ञापन---

IND vs SL 1st T20I: श्रीलंका टी20 मैच से पहले गंभीर-सूर्या के सामने खड़ी हुई ये समस्या, अब क्या करेगी टीम इंडिया?

IND vs SL 1st T20: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी 20 सीरीज के पहले मैच में सभी की निगाह टीम इंडिया पर टिकी हुई है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग XI को लेकर कई बड़े बदलाव कर सकती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 26, 2024 21:13
Share :

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई, शनिवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा। इस मैच के साथ टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत हो जाएगी। सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नया सफर शुरू करेंगे, जबकि गौतम गंभीर भी कोच के रूप में खुद को साबित करना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 से पहले टीम इंडिया के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

गौतम गंभीर और सूर्य के सामने खड़ी हुई ये समस्या

---विज्ञापन---

इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपने 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को ही शामिल किया गया है। ऋषभ पंत टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट ने उन्होंने 171 रन बनाए थे।

 

---विज्ञापन---

वहीं, अगर संजू सैमसन की बात करें तो उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें दो मैचों में मौका मिला था। जिसमे उन्होंने एक मैच में अर्धशतक बनाया था। ऐसे में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल अब संजू और पंत को लेकर है। टीम मैनेजमेंट दोनों में से सिर्फ एक खिलाड़ी को चुनना चाहेगी।

गौतम गंभीर ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

गौतम गंभीर टीम कॉम्बिनेशन पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। आईपीएल के दौरान भी वो कई बार अपनी टीम में दो विकेटकीपर को खिला चुके हैं।वो एक बार फिर से पंत और संजू दोनों को मौका दे सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन नंबर पांच पर और पंत नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

 


बता दें की पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद करीब एक साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे। इस दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया ने ईशान किशन, संजू सैमसन जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल को आजमाया था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पहले ही मैच में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव कौन सा बड़ा फैसला लेते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, सामने आई बुरी खबर

ये भी पढ़ें:  श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये विदेशी खिलाड़ी, भारत की जीत में निभाएगा बड़ी भूमिका

ये भी पढ़ें: ‘भारतीय क्रिकेट टीम आए पाकिस्तान, हम अच्छे लोग हैं’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अपील

ये भी पढ़ें: Paris Olympic में फुटबॉल मैच के दौरान बवाल, अर्जेंटीना की टीम के साथ लूटपाट, देखें तस्वीरें

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 26, 2024 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें