Senuran Muthusamy First Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने बल्ले से कमाल दिखाया. दूसरे दिन भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने भारत के खिलाफ ये कारनामा किया और उनके प्रदर्शन के लिए सभी ने तालियां बजाई. अपने करियर की शुरुआत में ही सेनुरन ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
सेनुरन मुथुसामी ने जड़ा जोरदार शतक
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉप ऑर्डर का कोई भी प्लेयर अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाया. भारतीय मूल के सेनुरन मुथुसामी ने शुरुआत से ही संभलकर बल्लेबाजी की. उन्हें काइल वैरेन का साथ मिला. वैरेन के पवेलियन लौटने के बाद सेनुरन ने मार्को यानसेन के साथ साझेदारी की. मुथुसामी ने 192 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया. ये उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की पहली सेंचुरी रही. उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े.
MAIDEN TEST HUNDRED FOR SENURAN MUTHUSAMY..!!!! 💯
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 23, 2025
He smashed a Marvelous hundred against India in India at Guwahati. This is maiden Test Hundred – What a brilliant Hundred by Muthusamy. pic.twitter.com/ds8ZOLjBRy
ये भी पढ़ें:- 2 दिन में ही टेस्ट खत्म… जीत के बावजूद क्रिकेट बोर्ड को हुआ 17.35 करोड़ का तगड़ा नुकसान, जानें असली कारण
टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें
दूसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य 4 विकेट लेकर जल्द से जल्द बल्लेबाजी करने का था. हालांकि, सेनुरन मुथुसामी और काइल वैरेन ने उनका प्लान फेल कर दिया. दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी देखने को मिली. वैरेन के आउट होने के बाद मार्को यानसेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. लंच ब्रेक तक यानसेन ने 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 51 रन बना लिये हैं.
सेनुरन मुथुसामी अभी 203 गेंदों में 107 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दूसरे दिन दो सेशन बल्लेबाजी कर ली है और टीम इंडिया के लिए उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो रहा है. अफ्रीकी टीम 7 विकेट खोकर 428 रन बना चुकी है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों को जिम्मेदारी उठाकर अफ्रीका को जल्द से जल्द रोकने की कोशिश करनी होगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘घर पर खेल रहे हो क्या…’ बीच मैदान कप्तान ऋषभ पंत का किस पर फूटा गुस्सा? कारण आया सामने










